Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Indian Government ne Launch kiya Indian Whatsapp, Sandesh instant messageing app

Gims

व्हाट्सप्प ने हाल ही में अपने डेटा प्राइवेसी नियमों में बदलाव किया था जिसके बाद यूजर्स के डेटा को फेसबुक के साथ शेयर किया जाना था। लेकिन तमाम विरोधों के बाद कंपनी ने इस अपडेट को कुछ समय बाद यानि की मई के लिए टाल दिया है।  लेकिन भारत में डेटा प्रोटेक्शन को लेकर कोई भी उचित कानून नहीं है। ऐसे में इंडिया में स्वदेशी को बढावा दे रही केंद्र सरकार ने स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप 'संदेश' लांच कर दिया है। हालांकि अभी यह सरकारी कर्मचारियों के लिए उपयोग में होगा। बाद में आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। 

पिछले साल 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर जी ने ये घोषणा की थी कि जल्द ही हम वाट्सएप ऑलटर्नेटिव ऐप लाएंगे। जो अब दिख भी रहा है। आप आधिकारिक वेबसाइट www.gims.gov.in पर जाकर इस ऐप के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
gims.gov.in की वेबसाइट पर जाने पर आपको एप्प का लोगो  दिखेगा।  इसमें अशोक चक्र का लोगो देखा जा सकता है।  बता दें कि इस ऐप के 3 लेयर्स हैं।  तीनों लेयर्स मिलकर एक तिरंगा बनाते हैं और अशोक चक्र इसके बीच में हैं। 

 खबरों की माने तो यह ऐप तैयार हो चुका है और इस ऐप का परीक्षण चल रहा है अभी फिलहाल कुछ अधिकारी ही यूज कर सकते हैं, बाद में इसे आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। संदेश ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही प्लैटफॉर्म्स के लिए लाया जाएगा। 


 

Post a Comment

0 Comments