Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

16GB की Memory Card में 16GB से कम Storage क्यों होता है ?

16GB की Memory Card में 16GB से कम Storage क्यों होता है ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करेंगे स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) के बारे में, की क्यों हमे स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) में जैसे 8GB, 16GB, 32GB में साइज कम क्यों मिलता है जैसे अगर हम मार्किट से 16 GB की पेनड्राइव लेते है और जब हम उसे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करते है तो उसमें हमे उस पेनड्राइव का साइज 16GB की जगह 14.9GB बताता है, क्या अपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है चलिये हम आपको बताते है पेनड्राइव में स्टोरेज कम क्यों होता है?

हम जब भी कोई स्मार्टफोन लेते है या फिर कोई स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) लेते है जैसे की मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव, हार्ड डिस्क या फिर कोई भी स्टोरेज डिवाइस तो हम स्टोरेज का खास ध्यान रखते है क्योंकि आज कल कम स्टोरेज में काम नही चलता है, क्योंकि हम सभी आज कल काफी ज्यादा डाटा को स्टोर करके रखना चाहते है और जब भी हम कोई स्टोरेज डिवाइस लेते है फिर चाहे वो पेनड्राइव हो या मेमोरी कार्ड या फिर स्मार्टफोन हमे स्टोरेज साइज कम ही मिलता है और तब हमें लगता है कि कंपनियां हमे बेबकुफ़ बना रही है वैसे ये बात काफी हद तक सही भी है।

स्टोरेज (Storage) साइज कम क्यों मिलता है?

स्टोरेज डिवाइस में साइज कम क्यों मिलता है ये जानने से पहले आपको ये जानना होगा की मेमोरी यूनिट्स (Memory Unit) क्या होते है। मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट होती है बिट (BIT), जो 0 और 1 क बराबर होती है, बिट बाइनरी डिजिट भी कहा जाता है......

8 Bits = 1 Byte

1024 Byte = 1KB (kilo Byte))

1024 KB = 1 MB (Mega Byte)

1024 MB = 1GB (Giga Byte)

1024GB = 1TB (Terra Byte)

1024 TB = 1PB (Peta Byte)

जैसा की ऊपर बताया गया कि 1MB से 1024KB होते है और इसी तरह 1GB में 1024MB होते है। लेकिन हम जब भी किसी व्यक्ति से पूछते है की 1GB में कितने MB होते है ज्यादातर लोगों को

जवाब 1000 MB होता है। ठीक इसी तरह स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) बनाने वाली कंपनियों के लिए भी 1GB का मतलब 1000MB होता है, मतलब Manufacturer 1000 MB को 1GB मानते है और इसी आधार पर स्टोरेज डिवाइस बनाकर बेचते है, लेकिन जो हमारा कंप्यूटर होता है उसके लिए 1GB का मतलब 1024 MB होता है।

1GB=1024MB 1GB= 1073741824 Bytes (1024x1024x1024)

Manufactures


1GB=1000MB 1GB=1000,000,000 Bytes (1000x1000x1000)

16GB= 16,000,000,000 Bytes 16,000,000,000 Bytes/1073741824=14.9

इसी वजह से ये पूरा सिस्टम थोड़ा गड़बड़ हो जाता है, इसी वजह से जब भी हम मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करते है तो वहाँ पर मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव का साइज कम दिखाता है।

ऐसा ही हमारे स्मार्टफोन के साथ भी होता है अपने देखा होगा की आप जब कोई स्मार्टफोन लेते है अगर उसकी इंटरनल मेमोरी 16 GB है तो आपको सिर्फ 11 या 12GB स्पेस देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्मार्टफोन कंपनी आपको उस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और कुछ Apps पहले से डालकर देती है और जैसा की आपको बताया कंपनी के लिए 1GB का मतलब 1000 MB होता है जबकि हमारा स्मार्टफोन और कंप्यूटर के लिए 1GB का मतलब 1024 होता है जिसकी वजह से हमे कम स्पेस मिलता है।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की स्टोरेज डिवाइस यानि की मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव में हमे कम स्पेस क्यों मिलता है। आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

Post a Comment

0 Comments