SIM का फुल फॉर्म क्या होता है?
SIM जो कि आज के समय में प्रत्येक mobile के लिए जरूरी होती है इसी के द्वारा हम एक network से दूसरे network कर बात करते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि सिम का फुल फॉर्म क्या होता है इसलिए आज हम सब की फुल फॉर्म के बारे में बात करने वाले हैं चलिए जानते हैं
सिम का फुल फॉर्म Subscriber Identification Module होता है हिंदी में सिम का पूरा नाम ग्राहक पहचान मॉड्यूल होता है। सिम कार्ड दिखने में प्लास्टिक के एक टुकड़े जैसा होता है लेकिन इस प्लास्टिक के टुकड़े में इंटीग्रेटेड चिप होता है जो सिर्फ मोबाइल पढ़ सकता है हर सिम कार्ड में unique information, phone number और data store होता है जो हर नेटवर्क के लिए निश्चित है यही आपको कम्युनिकेशन सर्विस इस्तेमाल करने में मदद करता है. अगर सिम कार्ड नहीं होगा तो आप मेसेज, कॉल और इन्टरनेट का उपयोग अपने फ़ोन में नहीं कर सकते. हमारे भारत में भी बहुत से टेलिकॉम ऑपरेटर है यह सभी अपने ग्राहकों को सिम कार्ड उपलब्ध कराते है जैसे की एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया, जिओ, रिलायंस आदि. सिम कार्ड में थोड़ी बहुत मेमोरी भी होती है जो 250 कांटेक्ट सेव रख सकता है, मेसेज भी सेव रखता है साथ में कुछ जरुरी जानकारी भी. पहला सिम कार्ड जो बना था वो क्रेडिट कार्ड जितने आकार का था लेकिन धीरे धीरे इसका आकार कम होता गया और आज मिनी और माइक्रो सिम कार्ड बन गए है जो बहुत छोटे होते है.
How to get Airtel Call history [Link] - https://youtu.be/jGyxLj4bq0s
अब बात करते है GSM और CDMA सिम के बारे में यह क्या है और इन दोनों में क्या फर्क है. देखिये जब हम सिम की बात करते है तब हमारे दिमाग में दो नाम सबसे पहले आते है GSM और CDMA लेकिन हमें पता नहीं होता की इन दोनों में क्या अंतर है और यह एक दुसरे से किस तरह भिन्न है. मैं ज्यादा टेक्निकल न होते हुए आपको आम भाषा में समझा देता हूँ, देखिये GSM जो होता है उसे आप किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हो मान लीजिए आपके एक फ़ोन की बैटरी ख़तम हो जाती है तो आप उस सिम कार्ड को किसी दुसरे मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हो. जबकि CDMA में ऐसा नहीं होता CDMA सिम आपको फ़ोन के साथ पहले से ही मिलता है आप सिम बाहर नहीं निकल सकते सिम उसी कंपनी का होता है जिस कंपनी का मोबाइल है उदहारण के लिए रिलायंस में आपको CDMA का आप्शन भी मिलता है मतलब सिम और फ़ोन दोनों रिलायंस कंपनी के तरफ से होगा आप किसी दुसरे कंपनी की सिम इसमें नहीं लगा सकते. मैं आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा आजकल ज्यादातर GSM का उपयोग होता है.
How to download any movie [Link] - https://youtu.be/dmWzlGUoAWg
तो उम्मीद है आपको ये जानकारी समझ और पसंद आई होगी। और इसे अपने दोस्तो के साथ share करना न भूले । धन्यवाद ।
0 Comments