Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

LG का अगला 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG Velvet के नाम से लॉन्च होगा


LG का अगला 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG Velvet के नाम से लॉन्च होगा 

 

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने फ्यूचिरिस्टिक (भविष्य की) फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG Velvet की घोषणा की है। कंपनी अपने भविष्य के स्मार्टफोन को अब अल्फा न्यूमेरिक सीरीज की जगह नए Velvet सीरीज के तौर पर लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी अपने इस नए सीरीज को 15 मई को लॉन्च कर सकती है। पहले भी इस सीरीज के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई थी। LG ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अपने नए स्मार्टफोन सीरीज के बारे में घोषणा की है।
LG Velvet कंपनी के अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स से अलग हो सकता है। इसके बैक में रेन ड्रॉप कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज के 3D डिजाइन को भी टीज किया है, जिसमें नए कैमरा सेट-अप और फ्रंट डिजाइन को देखा जा सकता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कर्व्ड ग्लास पैनल देखा जा सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मिड रेंज का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मिड रेंज प्रोसेसर होने की वजह से ये स्मार्टफोन मिड बजट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश लाइट दी जा सकती है। फोन के कैमरे वर्टिकली अलाइंड हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। पहले ये स्मार्टफोन LG G9 के नाम से लीक हुआ था। 
LG ने अपने अगले स्मार्टफोन सीरीज का नाम Velvet क्यों रखा है, इसके बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) चांग मा ने कहा कि यह हमारा एक सहज भविष्य का दृष्टिकोण है, जिस पर हमें विश्वास है कि ये आज के उपभोक्ताओं को पसंद आएगा। साथ ही, ये हमें एक स्पष्ट ब्रांड के तौर पर पहचान स्थापित करने में हमें मदद करेगा।

 

Post a Comment

0 Comments