ऐसे चलाये ब्लुटूथ से इंटरनेट
इंटरनेट के लिए आपने वाईफाई की उपयोग तो बहुत किया होगा परंतु क्या आपने कभी ब्लुटूथ से इंटरनेट चलाया है । सायद नहीं ! चलिये हम बताते है आपको की कैसे आप ब्लुटूथ के माध्यम से भी आपने फोन या कम्प्युटर मे इंटरनेट चला सकते है । सबसे पहले आपको अपने फोन जिससे आप इंटरनेट देना चाहते है उसका ब्लुटूथ ऑन कर लेना है । फिर setting मे जाना है और More option [ Other Wireless Connection ] पर क्लिक करना है और bluetooth teathring ऑन कर देना है । अब आप अपना फोन या कम्प्युटर को कनैक्ट करके इंटरनेट चला सकते है । और कुछ फोने मे आपको कनैक्ट करते समय ब्लुटूथ से इंटरनेट एक्सैस देना होगा ।
2 Comments
Usefull Information
ReplyDeleteIt's Really work.
ReplyDelete